Letra
सूरज से सीखें रोशनी देना,
चाँद से सीखें ठंडक रहना।
रंग अलग हों, दिल तो एक है,
मिलजुल कर ही जीवन बहना।
(मुखड़ा / कोरस)
भाईचारा अमर रहे,
प्यार की ये डोर रहे।
नफरत की दीवारें गिरा दो,
दिलों में उजियार रहे।
(अंतरा 2)
हाथ मिलें तो राह बनेगी,
बोल मीठे तो बात बनेगी।
एक दूजे का साथ निभाना,
यही तो सच्ची बात बनेगी।
(मुखड़ा दोहराएं)
भाईचारा अमर रहे,
प्यार की ये डोर रहे।
दिल में जगह सभी के लिए हो,
यही तो संसार रहे।
(ब्रिज)
जब हम साथ कदम बढ़ाएँ,
मुश्किल राहें भी मुस्कुराएँ।
फूलों सा मन महक उठेगा,
जब सबको अपनाएँ।
(अंत)
भाईचारा अमर रहे,
हर दिल में ये प्यार रहे।
चाँद से सीखें ठंडक रहना।
रंग अलग हों, दिल तो एक है,
मिलजुल कर ही जीवन बहना।
(मुखड़ा / कोरस)
भाईचारा अमर रहे,
प्यार की ये डोर रहे।
नफरत की दीवारें गिरा दो,
दिलों में उजियार रहे।
(अंतरा 2)
हाथ मिलें तो राह बनेगी,
बोल मीठे तो बात बनेगी।
एक दूजे का साथ निभाना,
यही तो सच्ची बात बनेगी।
(मुखड़ा दोहराएं)
भाईचारा अमर रहे,
प्यार की ये डोर रहे।
दिल में जगह सभी के लिए हो,
यही तो संसार रहे।
(ब्रिज)
जब हम साथ कदम बढ़ाएँ,
मुश्किल राहें भी मुस्कुराएँ।
फूलों सा मन महक उठेगा,
जब सबको अपनाएँ।
(अंत)
भाईचारा अमर रहे,
हर दिल में ये प्यार रहे।